बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर विनिर्माण संयंत्र सहित कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया*
*◼️तुर्की और सीरिया में भूकंप से दो हजार से अधिक लोगों की मृत्यु, भारत एनडीआरफ की टीमें और राहत सामग्री से मदद को तैयार*
*◼️अदाणी मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन बाधित*
*◼️त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और नेताओं का प्रचार तेज*
*◼️सरकार पारंपरिक हाइड्रोकार्बन के घरेलू अन्वेषण और उत्पादन को बढ़ाने के उपाय कर रही: हरदीप सिंह पुरी*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️तेज गति से आर्थिक प्रगति हासिल करने के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने में दूरसंचार क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका : राष्ट्रपति*
*◼️विपक्षी दलों ने अदाणी समूह के मामले को लेकर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया*
*◼️न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने पांच न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई*
*◼️देश में कोविड संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️बांग्लादेश की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 2022 में 7.10 प्रतिशत दर्ज की गई*
*◼️श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं*
*🏏खेल जगत*
*◼️IND vs AUS: टेस्ट में रोहित शर्मा के लीडरशिप की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी अग्निपरीक्षा, कप्तान बनाने के बाद खेले हैं केवल 2 मैच*
*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️जम्मू कश्मीर प्रशासन की एचडीपी प्रणाली और गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री के जरिए फल उद्योग में आमूल परिवर्तन लाने की कोशिश*
*◼️नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरा*
*💰 व्यापार जगत*
*◼️बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 335 अंक फिसला, निफ्टी में 89 अंकों की गिरावट*