- कोई तो सुनो दुखड़ा हमारा, 3900 में नहीं हो रहा गुजारा
आपकी खबर, शिमला।
भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में विभिन्न विभागों में मल्टी टास्क वर्करों की नियुक्ति की थी। इनका आरोप है कि उनकी नियुक्ति 6 घंटे के लिए की गई थी, जबकि उनसे 8 से 10 घंटे कार्य करवाया जा रहा है।
ताजा मामला कांगड़ा जिला के फतेहपुर का है। यहां जल शक्ति विभाग में नियुक्त मल्टी पर्पस वर्कर्स ने अपनी मांगों को बजट में शामिल करने के लिए एक पत्र एसडीएम फतेहपुर को लिखा है। पत्र में कहा गया है कि विभाग में पैरा नीति के तहत वर्ष 2020 व 2021 में मल्टी पर्पस वर्कर रखे थे।
पैरा नीति के तहत इनकी तैनाती 6 घंटे के लिए हुई थी। अब विभाग बिना छुट्टी दिए 8 से 10 घंटे काम ले रहा है। साथ ही इन्हें मात्र 3900 रुपए प्रति माह शुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
उनका कहना है कि उनकी जायज मांग पर गौर किया जाए। साथ ही इनके वेतन में उचित बढ़ोतरी की जाए, ताकि घर का गुजर बसर सही से चल सके।