- मर्जी का रूट ना मिलने पर टल्ली कंडक्टर ने किया हंगामा
आपकी खबर, चंबा।
हिमाचल पथ परिवहन निगम इन दिनों सुर्खियों में है। यहां एक परिचालक को मर्जी के मुताबिक रूट नहीं मिला तो उसने हंगामा कर डाला। मामला इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। बता दें कि परिवहन निगम के चंबा डिपो में शराब के नशे में एक कंडक्टर अपने स्टाफ सहित अन्य चालकों और परिचालकों के साथ उलझ गया।
विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि परिचालक की चार बजे चंबा से जोत रूट पर जाने वाली बस में ड्यूटी लगी थी, लेकिन यह इस रूट पर जाने से मना कर रहा था। यह किसी लंबे रूट पर जाने की बात कह रहा था।
जब बात नहीं बनी तो इसने हंगामा कर दिया। बस स्टैंड में मौजूद निगम कर्मचारियों ने मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने बस स्टैंड पहुंचकर हंगामा कर रहे परिचालक को पकड़ा और मेडिकल करवाने के बाद उसे थाने में ही रखा गया।
साथी परिचालकों का कहना है कि उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इस पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी के दौरान नशे में हंगामा करने पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।