- रावी नदी में गिरी बाइक, दो लोगों की मौके पर मौत
आपकी खबर, चंबा।
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर दो बाइक सवार जा रहे थे कि अचानक अनियंत्रित होकर रावी नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ढकोग के पास बाइक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन, भरमौर प्रशासन मौके पर रवाना हुए। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।