- शिक्षक महासंघ की प्रांत योजना बैठक आयोजित, OPS बहाली का किया स्वागत
आपकी खबर, हमीरपुर।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रांत योजना बैठक जिला हमीरपुर के रक्कड़ में आयोजित की गई।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रांत योजना बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ने की। इस अवसर पर पवन मिश्रा अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि इस बैठक में प्रांत कार्यकारिणी ने प्रांत योजना का प्रारूप अनुमोदित किया।
प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद ने प्रांत योजना रखी, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार को सौंपे जाने वाले आग्रह पत्र पर चर्चा हुई। साथ ही OPS बहाली के सरकार के निर्णय का स्वागत किया। प्रांत कार्यकारिणी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही OPS मूल रूप से सभी साथियों को मिलेगी। प्रांत योजना के अनुसार आगामी 5 मार्च को सभी जिलों में बैठक होगी। खंड बैठक पूरे जिलों में 9 अप्रैल को होगी।