- शिमला में सीएम आवास के समीप एक भवन में लगी आग
आपकी खबर, शिमला।
राजधानी शिमला में सीएम आवास के समीप एक भवन में देर रात आग लग गई। आग लगने से लकड़ी का मकान राख हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखू के मच्छी वाली कोठी के पास एक निजी एस्टेट में बने लकड़ी के पुराने भवन में आग लग गई।
अग्निकांड के समय इन घरों में कोई नहीं था। अग्निशमन विभाग और छोटा शिमला पुलिस मौके पर पहुंची। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्यमंत्री आवास के नजदीक यह आग लगने की घटना हुई है। मालिक का नाम संदीप साहनी पुत्र प्रहलाद साहनी बताया जा रहा है। मालिक दिल्ली में रहता है। फोरेंसिक टीम बुलाई है। कोई जानी नुकसान नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Valueable