- सेल्फी लेते नदी में गिरने से युवक की मौत
आपकी खबर, कुल्लू।
सेल्फी लेना एक युवक को महंगा पड़ गया। मामला जिला कुल्लू के, 15 मील पुल का है। यहां संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद का एक युवक सेल्फी ले रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष मेडिकल कॉलेज गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षु आर्यन खान की डूबने से मौत हो गई। खान मात्र 22 साल का था। वे अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नदी से बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल मनाली ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।