- शाबाश : सुंदरनगर की ऋचा शर्मा को मिला ये अवार्ड, क्षेत्र में उत्साह का माहौल
आपकी खबर, मंडी।
सुंदरनगर की ऋचा शर्मा को दिल्ली में अवार्ड मिलने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ऋचा को स्टार आयकॉनिक अवार्ड समारोह में सुंदरनगर की ऋचा शर्मा को यंगेस्ट वुमन लीडरशिप रोल माडल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विज्ञान भवन दिल्ली में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम से सांसद किरीट भाई सोलंकी ने ऋचा को अवार्ड दिया।
कार्यक्रम में देश से भर से 50 से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। ऋचा शर्मा इससे पहले भी हिमालयन ग्लोबल और स्काइ वाक मिस इंडिया में दूसरे स्थान पर रहकर प्रदेश का मान बढ़ा चुकी हैं। ऋचा के पिता संजय शर्मा पुलिस विभाग से डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता अंजू शर्मा अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं।