एपीजी विश्वविद्यालय शिमला में 17 को लगेगा चिकित्सा शिविर, आसपास के लोगों को मिलेगी सुविधा

  • एपीजी विश्वविद्यालय शिमला में 17 को लगेगा चिकित्सा शिविर, आसपास के लोगों को मिलेगी सुविधा

 

आपकी खबर, शिमला।

 

एपीजी शिमला विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और हिमाचल प्रदेश सरकार का चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 17 मार्च को सुबह दस बजे से सांय पांच बजे तक एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित करेगा।

 

इस शिविर में सामान्य चिकित्सा जाँच, नेत्र व दंत रोगों की चिकित्सा जाँच और दवाईयों का वितरण किया जाएगा। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति और पैरामेडिकल साइंसेज की विभागाध्यक्ष डॉ. प्राची वैद ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत ब्योलिया, रझाणा के लोगों को लाभ मिलेगा।

 

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, चिकित्सा अधिकारी नेत्र और दंत रोगों की निःशुल्क चिकित्सा जाँच करेंगें और रोग के निवारण हेतु रोगियों को चिकित्सा सलाह भी देंगें।

 

कुलपति ने बताया कि शिवर में चिकित्सा जांच करवाने वालों के आने-जाने के लिए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से पंथाघाटी से दस बज़े और चिकित्सा शिविर के समापन के बाद सांय पंथाघाटी तक निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *