ऊना

लॉ कालेज बढेडा में हरोली थाना प्रभारी सुनील साख्यान ने बताई पुलिस की कार्यशैली

आपकी ख़बर, हरोली।
हरोली के बढेडा स्थित लॉ कालेज में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे पुलिस थाना प्रभारी हरोली सुनील कुमार संख्यान तथा अधिवक्ता अनीश ने वतौर अतिथि व रिसोर्स पर्सन शिरकत की । थाना प्रभारी ने मंच मे आये सभी लोगो , वच्चो का अभिवादन करते हुये वच्चो को शिक्षित करने , अच्छा नागरिक वनने व नशे से दूर रहने के गुर दिये । थाना प्रभारी ने शुरूवात मे वच्चो को पुलिस के बारे जानकारी देते हुये , पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच रखने को कहा व बतलाया कि वर्तमान समय मे पुलिस अपना कार्य अच्छे तरीके से कर रही है । आम जनता की मदद करना , आम लोगो मे सुरक्षा का भाव पैदा करना व समाज के साथ अच्छे सबंध स्थापित करने का काम भी पुलिस कर रही है । किसी भी आम नागरिक को पुलिस से घबराने की आवश्यकता नहीं है । कोई भी आम नागरिक निसंकोच अपनी बात पुलिस के पास रख सकता है । समाज मे भय का माहौल बनाने वालो, चोर ,डकैतों को पुलिस से डर लगना चाहिये न कि किसी आम नागरिक को । जीवन मे किस तरह बच्चों आगे बढना है, किस सोच के साथ काम करना है, अच्छे नागरिक कैसे बनना है, के बारे अपने विचार प्रकट करते हुये नशे के दुष्प्रभाव क्या है , कैसे उनसे बचना है इस बारे भी विस्तारपूर्वक अपने शब्द साझा किये । किस तरह इस समय मे हमारी युवा पीढी नशे के गर्त मे धकेली जा रही है व क्यो युवा व बच्चे इसका शिकार हो रहे है ,पर खुलकर अपने विचार प्रकट किये । किस तरह युवा नशे के गर्त में जा रहे है व कैसै इससे बचना है के बारे खुलकर अपनी वात रखी । लॉ कालेज के छात्रों को नशे से दूर रहने व इलके दुष्प्रभाव के बारे जागरूक करते हुये यह भी कहा कि नशे के खिलाफ समाज को आगे आकर जंग लडनी पडेगी नही तो उडता पंजाब के बाद हम लोग अब उडता हिमाचल की ओर बढ रहे है । कोरोना के बाद एक आंकड़े के मुताबिक 30 प्रतिशत नये युवा इस नशे की लत मे फंस चुके है । परिवारजनो को वच्चो पर विशेष ध्यान रखने व वच्चों के समय देने की अपील भी की गई । इस दौरान कालेज के चैयरमैन, प्रिसिंपल डा जंसवत व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button