देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में चार गुणा वृद्धि हुई है। उन्होंने देशभर में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए विशेष रणनीति बनाने पर जोर दिया*

 

*◼️क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और समृद्धि की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई*

 

*◼️नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने नेफ्यू रियो को सर्वसम्मति से नेता चुना*

 

*◼️सरकार ने विश्वास व्यक्त किया – प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की फसल पर गर्मी का कोई दुष्प्रभाव नहीं*

 

*◼️क्रिकेट में, महिला प्रीमियर लीग पहली बार आज से नवी मुंबई में शुरू होगी।*

 

    *🇮🇳राष्ट्रीय*

 

*◼️केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और रेल मंत्री ने नई दिल्‍ली से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को समर्पित एक रेलगाड़ी को रवाना किया।*

 

*◼️प्रधानमंत्री ने बच्‍चों की श्रवण समस्‍या के निदान के लिए कान में लगाये जाने वाले इलेक्‍ट्रोनिक उपकरण कॉक्‍लियर प्रतिरोपण योजना की सराहना की*

 

*◼️केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने कहा, केन्‍द्र सरकार ने समान कार्य के लिए समान वेतन सुनिश्चित किया है*

 

*◼️रेल मंत्री ने कहा, देश में विश्‍वस्‍तरीय रेल सेवा के लिए तेजी से बदलाव लाने की आवश्‍यकता है*

 

*◼️लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री आज राजस्थान के कोटा में एमएसएमई के उद्योग मेले और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।*

 

    *🌍अंतरराष्ट्रीय*

 

*◼️प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बोला अहमद टीनूबू को बधाई दी*

 

*◼️भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की*

 

*🏏खेल जगत*

 

*◼️बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी, तीसरे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया*

 

*🇦🇶राज्य समाचार*

 

*◼️मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया*

 

*◼️महाराष्‍ट्र के खाद्य और नशीली दवा प्रशासन मंत्री ने बताया, विभाग ने 27 दवा कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की*

 

*◼️त्रिपुरा के मुख्‍यमत्री डॉक्‍टर मानिक साहा ने राज्‍यपाल सत्‍येदव नारायण आर्य को अपना त्‍यागपत्र सौंपा*

 

*◼️कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने लोकायुक्‍त मामले में प्राशानाथ मदल के खिलाफ निष्‍पक्ष जांच कराने का आश्‍वासन दिया*

 

*◼️मुंबई के सांताक्रूज वेस्‍ट में आग लगने से दो लोग घायल*

 

    *💰व्यापार जगत*

 

*◼️बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक नौ सौ अंक बढकर 59 हजार आठ सौ नौ पर बंद हुआ*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button