- उपलब्धि : ठियोग के अतुल बने अमेरिका की कंपनी में सीईओ
आपकी खबर, ठियोग।
ठियोग के चिखड़ गांव में जन्मे अतुल के घर पर खुशी का ठिकाना नहीं है। इस खुशी का कारण अतुल शर्मा की अमेरिका में एक कंपनी में सीईओ के पद पर तैनाती है।
अतुल अमेरिका की कंपनी रुडर फिन इंडिया में सीईओ के पद पर तैनात हुए हैं। वर्तमान में वे अभी भारत से ही सेवाएं देंगे।
कंपनी का मुख्य कार्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है। अतुल ने बताया कि उन्हें अमेरिका की कंपनी में ढाई करोड़ रुपये के सालाना पैकेज पर तैनात किया गया है। पूरे गांव में भी खुशी का माहौल है। ठियोग के चिखड़ गांव में अतुल का जन्म 17 दिसंबर 1975 को हुआ।
राजधानी शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अतुल ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से अपनी स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की। इनके पिता बालक राम शर्मा भारतीय स्टेट बैंक में एजीएम के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।