- टोंस नदी में गिरी कार, चार युवकों की मौत, 2 चौपाल निवासी
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल उत्तराखंड की सीमा पर क्वानू मीनस मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 2 युवक चौपाल निवासी और 2 उत्तराखंड के शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्वानू मीनस मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी।
मृतकों की पहचान संदीप, मनोज जिंटा के तौर पर हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले दो लोग उत्तराखंड के शामिल हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। गाड़ी को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।