- पटवारी का डोला ईमान, काम की एवज में मांगी रिश्वत
आपकी खबर, ऊना।
काम करवाने की एवज में एक पटवारी का ईमान डोल गया। मामला हिमाचल प्रदेश की ऊना विजिलेंस टीम ने पटवार सर्कल थानाकलां के पटवारी का है। यहां छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। विजिलेंस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
पटवारी पर तकसीम करवाने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार स्वर्ण सिंह ने पटवार सर्किल थानाकलां के पटवारी की ओर से तकसीम करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की शिकायत विजिलेंस ऊना के पास दर्ज करवाई थी।
इस पर विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया। विजिलेंस एएसपी धर्म चंद वर्मा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी पटवारी को थानाकलां पटवार सर्कल में रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी ने शिकायतकर्ता से छह हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपी की पहचान विनोद कुमार निवासी हथलौण डाकघर हटली तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है।