- पत्नी से चल रही थी अनबन, युवक ने उठाया ये कदम
- युवक को कमरे में चाय देने गए परिजन, ये मंजर देख उड़ गए होश
आपकी खबर, कांगड़ा।
घर के सदस्य 25 वर्षीय युवक को उसके कमरे में सुबह चाय देने गए। जैसे ही दरवाजा खोला सबके होश उड़ गए। युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी।
मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासा बजीरा का है। युवक की पहचान लवली, पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव बासा बजीरा तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब परिजन युवक को कमरे में चाय देने के लिए गए तो वह फंदे पर लटका हुआ था। जानकारी मिलते ही नूरपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया। लवली की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। युवक जसूर में मोबाइल की दुकान पर काम करता था। एक सप्ताह पहले लवली और उसकी पत्नी का पंचायत में सहमति से अलग-अलग रहने का फैसला हुआ था। इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ नूरपुर सुरिंद्र धीमान ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।