- पवन धंगल अमर रहे, नारों से गूंजा रामपुर बुशहर, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
आपकी खबर, रामपुर बुशहर।
आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर वीरवार को रामपुर बुशहर पहुंचा। सेकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान पवन धंगल अमर रहे के नारों से पूरा रामपुर गूंज उठा। बता दे कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में आतंकियों से लोहा लेते पवन धंगल शहीद हुए हैं।
पार्थिव देह रामपुर पहुंचते ही लोगों ने ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’ नारे लगाए। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए रामपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद पवन कुमार धंगल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पवन धंगल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।