- हिमाचल में ऐसे महसूस हुए भूकंप के झटके, एक परिवार ने साझा की ये बात
आपकी खबर, शिमला।
मंगलवार रात का समय करीब 10:20 बजे। खाना खाकर परिवार के लोग साथ बैठे थे। दिन में बारिश से मौसम कुछ ठंडा था। सभी लोग चूल्हे की ताप ले रहे थे। अचानक कमरे में आकर टीवी देखने लगे। तभी दरवाजे के ऊपर टंगी घड़ी हिलने लगी। मुझे लगा ऐसे ही कुछ हुआ होगा। परिवार में कुछ मेहमान भी आए थे तो वे बातों में मशरूफ थे।
अब इस बात को करीब एक घंटा हो गया था। तभी पत्नी शर्मिला कमरे में आई तो मोबाइल पर भूकंप के झटके आने की बात कहने लगी। मुझे कुछ नींद के झटके भी आ रहे थे। ये बात सुन अचानक नींद गायब हो गई।
तभी मैने कहा कि मुझे भी महसूस हुए हैं झटके। तब ध्यान आया कि वो घड़ी यूं ही नहीं हिल रही थी। वास्तव में बहुत तेज झटका आया था। तभी न्यूज़ चैनल पर भूकंप आने की खबर सुनी तो पता चला। ये भी पता चला कि भूकंप 6.6 तीव्रता का तेज झटका था। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी सुरक्षित होंगे।