- हादसा : IGMC कैंटीन में सिलेंडर फटने से लगी आग, मची अफरातफरी
आपकी खबर, शिमला।
राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में आज सुबह कैंटीन में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पल भर में ही धूंए के गुबार निकलने लगे। मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार अस्पताल के न्यू ओपीडी ब्लॉक की ऊपरी मंजिल में बनी डॉक्टरों की कैंटीन में सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। आग की घटना के बाद यहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मरीज और तीमारदार घटना के बाद यहां से भागते नजर आए। अग्निशमन विभाग के अनुसार यहां सड़क का हिस्सा टूटा हुआ है। इस कारण विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।