- अगर आपके बच्चे को भी है फोन की लत तो हो जाएं सतर्क, पड़ रहा ये दिमागी असर
आपकी खबर, डेस्क।
अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और वह भी आपके मोबाइल फोन को बहुत ज्यादा प्रयोग करता है या यूं माने कि उसको फोन की लत लग गई है तो आपको बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह लत बच्चे को दिमागी रूप से कमजोर बना सकती है।
बच्चे जब रोते हैं या किसी चीज के लिए जिद करते हैं तो अक्सर मां-बाप पीछा छुड़ाने के लिए बच्चों को मोबाइल या कोई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट थमा देते हैं।
दुनिया भर में हुई तमाम रिसर्च बताती हैं कि कम उम्र में बच्चों को फोन थमाने से उनका मानसिक विकास प्रभावित होता है। मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से इसका नकारात्मक प्रभाव यह होता है कि उनमें स्पीच डेवलपमेंट नहीं हो पाता है।
डॉक्टरों की माने तो मां बाप ही बच्चों को इस लत से बचा सकते हैं। इसके लिए मोबाइल का स्क्रीन टाइम कम करें। उनका स्लीप पैटर्न अच्छा करें, जिससे उन्हें यह लत ना लगे। हो सके तो थोड़ी देर के लिए अपने साथ टीवी के पास बैठाएं। ध्यान रहे जब आप टीवी देख रहे हो तभी साथ बैठाएं। कई अभिभावक टीवी में ही बच्चों को बैठा देते हैं, यह भी सही नहीं है।