बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए’, चीन से जारी सीमा विवाद के बीच बोले PM मोदी
*2* पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छू कर किया स्वागत, अभिवादन का तरीका देख गले से लगाया
*3* ‘भारत का मान बढ़ाने के मिशन पर मोदी’: अब 20 बरस छोटे PM ने छुए पैर, तब बाइडेन ने मांगा था ऑटोग्राफ
*4* G- 20 Summit : कड़ी सुरक्षा बीच श्रीनगर में बैठक आज से, सदस्य देशों के 60 प्रतिनिधि होंगे शामिल
*5* कश्मीर में G20 मीटिंग आज से, भारत ने कहा- टूरिज्म वर्किंग ग्रुप देखेगा धरती पर स्वर्ग कैसा होता है; चीन हिस्सा नहीं लेगा
*6* विश्व में भारत का मान बढ़ाने के ‘मिशन’ पर हैं प्रधानमंत्री मोदी : अमित शाह
*7* पुलवामा मामले की जांच होती तो गृहमंत्री का इस्तीफा होता- सत्यपाल मलिक
*8* ‘न कोर्ट, न फौज और न कोई सिस्टम रहेगा…’, सत्यपाल मलिक का केंद्र सरकार पर हमला,अगर अगले चुनाव तक जनता ने इनके खिलाफ मतदान नहीं किया तो ये आपको मतदान करने लायक ही नहीं छोड़ेंगे
*9* 23 को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च को खापों का समर्थन, 28 को नई संसद के सामने महिला महापंचायत
*10* डीके शिवकुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप सभी को एक बात बता दूं कि विधानसभा चुनाव में हमने जो 135 सीटें हासिल की हैं, मैं उससे खुश नहीं हूं. हमारा ध्यान सही जगह पर होना चाहिए और वह आगामी आम चुनाव हैं. कांग्रेस को अब से हर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और हम सभी को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है
*11* अशोक गहलोत बोले- ‘बीजेपी भूखे भेड़ियों का झुंड… अगर कोई भ्रष्ट राज्य है तो वहां इनका राज
*12* दिल्ली के बाजारों में 2000 का नोट लाने वालों की संख्या बढ़ी, दुकानदार और व्यापारी परेशान
*13* IPL 2023: कोहली की शतकीय पारी पर गिल की पारी पड़ी भारी, GT से 6 विकेट से हारकर RCB हुई बाहर