देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

 *पीएम मोदी आज करेंगे नए संसद भवन का लोकार्पण, प्रमुख हस्तियों को किया गया है आमंत्रित*

 

 *संसद के नए भवन पर छिछली राजनीति; विपक्ष कुछ भी कहे, इतिहास में नरेन्द्र मोदी का ही नाम होगा दर्ज*

 

*1* पीएम नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु के अधिनम महंत ने सौंपा सेंगोल, आज नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

 

*2* ‘हम Sengol को आनंद भवन के निकालकर लाए”, PM मोदी बोले- आजादी के बाद सेंगोल को नहीं दिया गया उचित सम्मान

 

*3* नई संसद के उद्घाटन का मौका; पहलवान भी अड़े, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, किले में तब्दील हुई दिल्ली

 

*4* सेंगोल को बताया गया छड़ी, नहीं हुआ सम्मान; नई संसद के उद्घाटन से पहले मोदी का बड़ा हमला

 

*5* रविवार (28 मई) का दिन बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है. आज ही वीर सावरकर की जयंती है, पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का प्रसारण और देश की नई संसद का उद्घाटन होना है

 

*6* राजनीतिक मतभेद भुलाकर नए संसद भवन के उद्घाटन को राष्ट्रीय एकता का अवसर बनाएं:अभिनेता कमल हासन.

 

*7* कमल हासन ने आगे यह भी कहा कि राष्ट्रीय गौरव का यह क्षण राजनीतिक रूप से विभाजनकारी हो गया है. मैं प्रधानमंत्री से एक आसान सवाल पूछता हूं कि कृपया देश को बताएं, भारत के राष्ट्रपति को हमारी नई संसद के उद्घाटन में क्यों शामिल नहीं होना चाहिए?

 

*8* राज्य बढ़ते हैं, तो बढ़ता है भारत’, नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने साझा किया विकसित भारत @ 2047 का लक्ष्य

 

*9* अश्वनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने सुनाई मोदी कार्यकाल की विकास यात्रा, देशभर के दिग्गजों ने लगाई मुहर

 

*10* मोदी का भारत अलग है,विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- उन्होंने हमें अगले 25 वर्षों के बारे में सोचने के लिए कहा है.

 

*11* हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर सेना प्रमुख मनोज पांडे, जमीनी स्थिति का लेंगे जायजा

 

*12* रेसलर्स विवाद में हरियाणा में किसानों की धरपकड़, महापंचायत के लिए दिल्ली जा रही महिलाएं हिरासत में, टिकरी बॉर्डर सील करने की तैयारी

 

*13* कर्नाटक CM के पासवित्त-इंटेलिजेंस,  डीके को बेंगलुरु डेवलपमेंट और इरिगेशन; जी परमेश्वरा को गृह, खड़गे के बेटे को मिला ग्रामीण विकास का जिम्मा

 

*14* मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने उनकी पार्टी के ऐसे किसी भी दावे से इनकार किया। पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दारमैया ने जोर देकर कहा कि समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही थी।

 

*15* राजस्थान कांग्रेस को लेकर सोमवार को दिल्ली में बैठक, सीएम अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान के तमाम बडे़ नेता लेंगे हिस्सा, माना जा रहा है, गहलोत- पायलट का अंदरूनी कलह सुलझाने के लिए हाईकमान ने अपना रुक तय कर लिया है, सुत्रों की जानकारी से पायलट फिर से पीसीसी अध्यक्ष और जाट नेता गोविन्द सिंह डोटासरा को उप- मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है

 

*16* भाजपा मगरमच्छ या अजगर की तरह, अपने साथ वालों को ही निगल लेती है: संजय राउत.

 

*17* शरद पवार ने विपक्ष के बहिष्कार का किया समर्थन, बोले- नई संसद के बारे में हमसे पूछा तक नहीं

 

*18* मई में सावन-सी बारिश: 31 तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश से गर्मी ही नहीं प्रदूषण का स्तर भी आया नीचे

 

*19* दो साल में 10 गुना गंदी हुई गंगा, बक्सर से लेकर कहलगांव का पानी तो नहाने लायक भी नहीं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button