- कौन बनेगा महापौर, लॉबिंग तेज, इन दावेदारों ने ठोका दावा
आपकी खबर, शिमला।
नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है। पहली बार 34 वार्डों में से 24 सीटें जीतने का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है। अब सवाल है कि महापौर कौन बनेगा, इसको लेकर भी लॉबिंग तेज हो गई है। जीते हुए उम्मीदवारों ने अपना अपना दावा ठोक दिया है। कोई सीनियर होने का दावा पेश कर रहा है तो कोई मंत्रियों का करीबी बता रहे है।
सीनियर में सबसे बड़ा नाम वार्ड नंबर 28 छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान का है। इसके संकेत सीएम सुखविंदर सुक्खू की ओर से आ भी चुके हैं। सूत्रों की माने तो सुरेंद्र चौहान की राह भी आसान नहीं है। क्योंकि दूसरी ओर महिला उम्मीदवारों का पलड़ा भी भारी है। अभी तक करीब पांच लोगों ने महापौर पद के लिए दावा भी ठोक दिया है।
अगर सूची की बात करे तो भटठाकुफर से नरेंद्र ठाकुर भी शामिल है। वे दूसरा चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे है। वह मंत्री अनिरूद्ध सिंह के करीबी है। लगातार तीसरी जीत हासिल करने वाले सांगटी से पार्षद कुलदीप ठाकुर भी प्रबल दावेदार है। कुलदीप ने तो मंत्री के सामने अपनी वरिष्ठता के आधार पर दावेदारी भी पेश कर दी है। महिला दावेदार भी पीछे नहीं है।
सबसे वरिष्ठ और तीन चुनाव जीतने वाली उमा का कहना है कि सदन में महिला पार्षद ज्यादा है। इसके अलावा वह सबसे सीनियर भी है। उन्हें भी बड़े पद के लिए रेस में समझा जाना चाहिए। इनके अलावा रामबाजार से पार्षद सुषमा कुठियाला भी तीन चुनाव जीतने के बाद इस बार पार्टी के सामने मेयर या डिप्टी मेयर बनाने के लिए दावा पेश करने जा रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अभी कर्नाटक के दौरे पर हैं। उनके आने के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगी।