आपकी ख़बर, शिमला।
साईबर क्राइम एक ऐसी वारदात है जिसकी चपेट में हर कोई आता है। हैरत इस बात की है इस बार कोई और नहीं बल्कि हिमाचल पुलिस के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ठगी का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार हुए सेवानिवृत्त हिमाचल के डीजीपी रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत अधिकारी ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च किया था। इस दौरान शातिरों ने खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताकर उनके मोबाइल पर कॉल कर एक एप डाउनलोड करवाई। इस पर पूर्व अधिकारी भी शातिर के झांसे में आ गए। खाते से दो बार करीब 79,900 रुपये गंवा बैठे। ठगी का शिकार हुए पूर्व डीजीपी ने छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक गूगल पर दर्शाया गया एक शॉपिंग कंपनी का कस्टमर केयर साइबर अपराधियों ने क्रिएट किया था। यह बात पूर्व अधिकारी समझ नहीं पाए। शातिरों ने पेशेवर एवं शातिराना तरीके से ठगी को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने उनकी बातों में आकर एप डाउनलोड कर लिया। इस एप को खोलते ही भंडारी के खाते से दो बार 49900 और 30000 हजार रुपये की निकासी हो गई। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।