हिमाचल

त्रिलोक सूर्यवंशी के बनाए “शिमला से जुड़ी हस्तियां” के मानचित्र का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

  • त्रिलोक सूर्यवंशी के बनाए “शिमला से जुड़ी हस्तियां” के मानचित्र का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण 

 

आपकी खबर, शिमला। 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सभागार में त्रिलोक सूर्यवंशी द्वारा बनाया गया “शिमला से जुड़ी हस्तियां ” मानचित्र का लोकार्पण किया। इस अनूठी कृति के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और इसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया।

 

मानचित्र को तैयार करने वाले भाषा एवं संस्कृति विभाग के पूर्व सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि यह मानचित्र अतीत में शिमला से जुड़ी उन विश्व प्रसिद्ध हस्तियों पर आधारित है जिन्होंने समाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों अपना अमूल्य योगदान दिया है।

 

कांग्रेस के संस्थापक ए. ओ. ह्यूम ने शिमला के अपने आवास रोथनी कैसल में कांग्रेस की स्थापना की नींव रखी थी । एशिया के प्रथम नोवेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर ने वुडफिल्ड में रहकर गीतांजलि की 6-7 कविताओं की रचना की थी । 15 वर्षिय सुप्रसिद्ध गजल गायक मास्टर मदन लोअर बाजार में रहते थे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक की प्रारम्भिक शिक्षा लालपानी स्कूल से हुई थी। सुप्रसिद्ध गीतकार राजेन्द्र किशन नगर निगम शिमला में नौकरी करते थे। प्रसिद्ध अभिनेता और गायक के.एल. सहगल ब्रिटिश कम्पनी रेमिंनगटन में कार्य करते थे।

 

अभिनेता प्राण डेहली स्टूडियोदी माल में बतौर सहायक कैमरा मैन कार्य करते थे। सुप्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, लघु कहानीकार रुडयार्ड किपलिंग कालीबाड़ी के नजदीक नार्थ बैंक भवन में रहते थे। सुप्रसिद्ध हिन्दी लेखक निर्मल वर्मा कैथू में रहते थे। इसके अतिरिक्त आॅथर रस्किन वांड, पूर्व अफगानिस्तान राष्ट्रपति हमीद करज़ई, बलराज साहनी, अनुपम खेर, एम. एम. केई, म्यांमार की पूर्व राजनयिक, नेता लेखिका सान सू कई, सुप्रसिद्ध चित्रकार/कलाकार अमृता शेरगिल, भारत की प्रथम स्वास्थ्य मंत्री राजकुमारी अमृत कौर, नाटककार अभिनेता मनोहर सिंह, सितारवादक बिलायत खान, जनरल विपिन रावत, ले.जनरल आर. एस. दयाल, अभिनेत्री प्रीटी जिंटा का सम्बन्ध भी शिमला से रहा है। राय बहादुर लाला मोहन लाल जिनके आवास फर ग्रोव में वर्ष 1931 में महात्मा गांधी जी बतौर मेहमान रहे थे ।

त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि इस मानचित्र को तैयार करने के लिए इन्हें कड़ा परिश्रम करना पड़ा और इसे बनाते समय आनंद भी आया।

सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जहाँ उक्त हस्तियां रही हैं उन स्थलों/ भवनों को विकसित किया जाए।

इस अवसर पर पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष आर. एस. बाली ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के मानचित्र यहाँ आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए लाभप्रद होगा। इससे शिमला में निवास करने वाली महान हस्तियों की जानकारी एक मानचित्र पर ही उपलब्ध हो रही है।

इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ वास्तुकार के. सी. चौहान, वरिष्ठ पत्रकार/ साहित्यकार जगमोहन शर्मा, माया सूर्यवंशी तथा राज्य एन. एस. यू. आई. के महासचिव प्रवीण मिन्हास उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button