बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक भव्य कार्यक्रम
*2* अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, पीएम मोदी UN में तो अमित शाह दिल्ली में करेंगे योग
*3* अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत,’मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा न्यूयॉर्क,एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से की मुलाकात
*4* एलन मस्क भी PM मोदी के फैन, मुलाकात के बाद बोले- भारत की वास्तव में परवाह करते हैं प्रधानमंत्री
*5* 34 बार अमेरिका गए 9 भारतीय प्रधानमंत्री, नेहरू-इंदिरा के बाद मोदी तीसरे पीएम, जिनका स्वागत 3 अलग राष्ट्रपतियों ने किया
*6* 9 साल में 11 देशों की संसद को संबोधित कर चुके हैं PM मोदी, US Congress में भाषण देकर बनाएंगे रिकॉर्ड
*7* मणिपुर हाईकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश, चुनिंदा जगह सीमित इंटरनेट सेवा मुहैया कराएं
*8* 24 जनवरी से भक्तों के लिए खुलेगा राम मंदिर, नृपेंद्र मिश्र बोले- 10 दिन चलेगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम; पीएम मोदी करेंगे विराजित
*9* अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, 26/11 हमले के आरोपी को वैश्विक आतंकी घोषित करने में लगाया अड़ंगा
*10* गडकरी ने कहा- ट्रकों में अब AC केबिन होंगे, 2025 से यह अनिवार्य हो जाएगा, ड्राइवरों की सेहत ठीक रखने में मदद मिलेगी
*11* अहमदाबाद में भरभराकर गिरी बालकनी, रथयात्रा देख रहे छत पर खड़े लोग गिरे, एक की मौत, 5 घायल
*12* नीतीश का पीएम बनना तो दूर, बिहार का सीएम बने रहने पर भी संकट : प्रशांत किशोर
*13* सीकर में 22 जून को भाजपा की जनसभा, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा होंगे शामिल, भाजपा बताएगी इमरजेंसी के अत्याचार
*14* बंगाल में केंद्रीय बलों की 22 कंपनियां तैनात, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्र का फैसला, हाई कोर्ट ने 15 जून को चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि पंचायत चुनाव के लिए पूरे बंगाल में 48 घंटे के अंदर केंद्रीय बलों की मांग की जाए और उन्हें तैनात किया जाए.
*15* अगर देशवासी इसे नहीं रोकते तो लगेगा 100 करोड़ हिंदू अभी जागे नहीं’, आदिपुरुष पर भड़के ‘भीष्म’ मुकेश खन्ना