देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और आपदा-रोधी अवसंरचना गठबंधन के बीच 22 अगस्त, 2022 को किए गए समझौते को मंजूरी दी
  1. नई दिल्‍ली में पांच से सात जुलाई तक होगा अंतर्राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन सम्‍मेलन 2023 का आयोजन
  1. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने “भारत के लिए महत्वपूर्ण खनिजों” की सूची का अनावरण किया
  1. केंद्रीय मत्‍स्‍य, पशुपालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला ने ‘रिपोर्ट फिश डिज़ीज’ नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया
  1. कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने वर्ल्ड माइनिंग कांग्रेस 2023, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया
  1. भारतीय मूल की आरती होला-मैनी को वियना में बाहरी अंतरिक्ष कार्यों के लिए संयुक्तराष्ट्र कार्यालय निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया
  1. तीन दिवसीय जी-20 बुनियादी ढांचा कार्य समूह की बैठक उत्तराखंड के नरेन्द्रनगर में सम्पन्न
  1. दिव्य कला मेला 29 जून से 5 जुलाई तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा
  1. लद्दाख में दो दिनों का वार्षिक हेमिस मठ महोत्सव – हेमिस त्सेचू हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है
  1. भारतीय वायुसेना की ओर से द्वितीय ‘युद्ध और एयरोस्पेस रणनीति कार्यक्रम’ के लिए कैपस्टोन सेमिनार का आयोजन
  1. आईएनएस त्रिशूल 19 जून 2023 को सेशेल्स के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सेशेल्स पहुंचा
  1. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी वित्‍तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी की
  1. ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2023: बेंगलुरु स्टार्टअप इकोसिस्टम 20 वें स्थान पर
  1. इंफोसिस की Danske Bank के साथ 454 मिलियन डॉलर की डील
  1. अलप्पुझा के डॉक्टर के. वेणुगोपाल को मिला IMA पुरस्कार
  1. डीबीएस बैंक इंडिया ने रजत वर्मा को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
  1. मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल मीबैक यूएसआईएसपीएफ निदेशक मंडल में शामिल
  1. देश-विदेश से आए करीब आठ लाख श्रद्धालु पुरी में भगवान जगन्नाथ की ‘बाहुड़ा यात्रा’ में शामिल हुए
  1. इसरो ने पुष्टि की – चंद्रयान तीन अगले महीने की 13 तारीख को लॉन्‍च किया जाएगा
  1. सरकार ने किसानों के लिए तीन लाख 70 हजार करोड रूपये से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी
  1. संयुक्‍त राष्‍ट्र की एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने भारत के 6जी विजन फ्रेमवर्क को मंजूरी दी
  1. क्‍यूएस वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्‍बे को भारत में प्रथम और विश्‍व में 149वां स्‍थान मिला है
  1. केन्‍द्र ने 12 राज्‍यों को बिजली क्षेत्र में सुधार तेज करने के लिए वित्‍तीय प्रोत्‍साहन दिया
  1. विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023
  1. फीफा ने अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी इंडोनेशिया को सौंपी
  1. फीफा 2025 में क्लब विश्व कप की मेजबानी करने के लिए अमेरिका तैयार
  1. 64वीं वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) परिषद की बैठक ब्राजील में आयोजित की गई।
  1. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस: 29 जून
  1. भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन की 2024 तक हरियाणा के जिंद से चलने की उम्मीद है।
  1. दूरसंचार विभाग द्वारा 5जी एंड बियॉन्ड हैकाथॉन 2023 की घोषणा की गई।
  1. 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का उद्घाटन 1 जुलाई को नई दिल्ली में किया जाएगा।
  1. आरबीआई ने बताया है कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों का जीएनपीए अनुपात 10 साल के निचले स्तर 3.9% पर आ गया है।
  1. गन्ना किसानों के लिए सीजन 2023-24 के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल के उचित और लाभकारी मूल्य को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
  1. गुजरात सरकार ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  1. कैबिनेट ने भारत और आपदा-रोधी अवसंरचना गठबंधन (सीडीआरआई) के बीच मुख्यालय समझौते (एचक्यूए) के अनुसमर्थन को मंजूरी दी।
  1. रोहित जावा हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ बने।
  1. 2024 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को दुनिया में 149वां स्थान मिला है।
  1. लद्दाख में दो दिवसीय हेमिस मठ महोत्सव मनाया जा रहा है।
  1. ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 67वें स्थान पर रहा।
  1. उत्तर प्रदेश में गोहत्या और बाल उत्पीड़न के मामलों के लिए ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ शुरू किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button