- पूर्व सीएम जयराम बोले, केंद्र सरकार के बिना एक कदम भी नहीं चल सकती सुक्खू सरकार
आपकी खबर, कुल्लू।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उनका कहना है कि बिना केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से सुक्खू सरकार एक कदम भी नहीं चल सकती।
जयराम ठाकुर कुल्लू में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के पास जो संसाधन अभी हैं, कोरोना काल के बाद भी इन्हीं संसाधनों में हमने ऐतिहासिक काम किए हैं।
उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू लॉकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने हिमाचल के विकास पर ताला लगा दिया है। हर मोर्चे पर विफल सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार के पास हर बात का सिर्फ एक ही जवाब है कि पैसे नहीं हैं, इसलिए काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद भी इन्ही संसाधनों में हमारी सरकार ने प्रदेश में ऐतिहासिक काम कर दिखाए। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, बिजली, पानी, सबके आंकड़े गवाह हैं कि पिछली सरकारों से भी दोगुनी गति से हमने विकास किया।