- हिमाचल में आज से फिर बिगड़ेगा मौसम, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम के फिर बिगड़ने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जिलों में आंधी, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम की लगातार मार से बागवानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। हिमाचल में सेब सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में बागवानों की चिंता बढ़ना भी लाजिमी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसे में फिर से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 12 से 15 जून तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब मौसम के कारण प्रदेश में दृश्यता प्रभावित होगी। ऐसे में यातायात की दृष्टि से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वाहन चलाते समय लोग लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है कि इसके अलावा बिजली आपूर्ति में भी व्यवधान पैदा हो सकता है।