आपकी ख़बर, शिमला।
कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में भी एफआईआर दर्ज की है। विजिलेंस ने इस मामले में आयोग के सचिव, दो चपरासियों, चालक और चार अभ्यर्थियों सहित दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस भर्ती में पहले ही केस हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। विजिलेंस की जांच में पता चला है कि आयोग के चपड़ासियों और चालक ने अभ्यर्थियों को जेओएआईटी 817 के पेपर दिखाए थे। बताया जा रहा है कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में चपड़ासियों की बेटियों ने भी परीक्षा पास की है। विजिलेंस पता लगा रही है कि आरोपियों ने कितने लोगों और किस-किस को पेपर दिखाया है। विजिलेंस की जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई गई परीक्षाओं में सातवीं एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने हमीरपुर थाना में जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के पेपर लीक करने के आरोप में आयोग के पूर्व सचिव, महिला कर्मी ऊमा आजाद, चपड़ासी मदन, किशोरी, गाड़ी चालक जयचंद, एजेंट संजीव सहित चार अभ्यार्थियों के खिलाफ 406,409,420,120 बी और धारा 12, 13 (1) (ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (2018 में संशोधित) के तहत केस दर्ज किया है। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के 1756 पदों के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 21 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम पहली जुलाई, 2021 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में कुल 1,07,878 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से 19024 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। उसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट के बाद 4342 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया था। अदालत के समक्ष मामला लंबित होने के कारण इस मामले का परिणाम रोक दिया गया था। इस परीक्षा का अंतिम परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया था। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई विभिन्न पोस्ट कोड की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले सात अलग-अलग एफआई दर्ज की हैं। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की जेओएआईटी पोस्ट कोड 965, पोस्ट कोड 962, पोस्ट कोड 939, जूनियर एडिटर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819, जेओए आईटी 817 में एफआई आर दर्ज की हैं। पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ तीन चार्जशीट दायर कर दी है। एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने बताया कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 की परीक्षा की जांच में एसआईटी को कई आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं। एसआईटी ने आयोग के पूर्व सचिव सहित दस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।