देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* अगले 9 महीनों में जनता के बीच जाएं मंत्री’, मंत्रिपरिषद की बैठक में बोले पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव पर हुई बात

*2* पीएम मोदी बोले- कई राजनीतिक दल 2024 पर ध्यान केंद्रित कर रहे, सरकार 2047 के विजन पर काम कर रही

*3* पीएम मोदी बोले: देश नहीं, चुनाव अहम…ऐसी राजनीति के लिए मैं फिट नहीं, मेरी नजर में इसका मतलब देश की तरक्की

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान राजनीति के बस चुनाव केंद्रित होने पर गहरी निराशा जताई है। उन्होंने दो टूक कहा कि देश को दूसरे पायदान पर रखने वाली इस राजनीति के लिए वह फिट नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं चुनाव हारने या जीतने के लिए राजनीति में नहीं आया। मेरी नजर में राजनीति का मतलब देश की तरक्की है।

*5* SCO वर्चुअल शिखर सम्मेलन आज: PM मोदी करेंगे मेजबानी, चीन-रूस के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के पीएम होंगे शामिल

*6* नए नहीं पुराने संसद भवन में ही होगा मानसून सत्र; मीनाक्षी लेखी ने साफ की स्थिति

*7* अजित पवार की बगावत का हुआ गजब असर, 51 साल बाद महाराष्ट्र सरकार के समर्थन में 200 से ज्यादा विधायक

*8* शरद-अजित गुट में पांच जुलाई को होगा शक्ति परीक्षण; बगावत के बाद पहली बार होगी पदाधिकारियों संग बैठक

*9* भुजबल-पटेल ने अंधेरे में रखा, अजित ने बिसात बिछाई; 60 साल में पहली बार कैसे मात खा गए शरद पवार?

*10* लूट-खसोट, डकैत…अब ऑपरेशन लोटस’, महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

*11* अजित-भुजबल-मुश्रीफ के खिलाफ ED में केस, कोई जमानत पर है तो किसी को मिल चुकी सजा, किसी का केस कोर्ट में पेंडिंग

*12* चुनाव से पहले फिर मजबूत हो रहीं वसुंधरा?, शाह का भाषण के लिए बुलाना प्रोटोकॉल या सियासी संदेश; कर्नाटक चुनाव से सबक लेगी बीजेपी?

*13* आज से शिव आस्था और भक्ति का पवित्र श्रावण मास शुरू, 8 सोमवार के साथ 2 माह चलेगा सावन का महीना

*14* सप्ताह में 6 दिन होगा जोधपुर साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, 7 जुलाई को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी 

*15* गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमेरिका के टेक्सास शहर में 10 हजार लोगों ने किया भगवद गीता का पाठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button