आपकी ख़बर: Bulleti
बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* फ्रांस के लिए आज रवाना होंगे पीएम मोदी, बास्तील दिवस परेड के साथ-साथ राजकीय भोज में भी होंगे शामिल
*2* सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी की हुई नियुक्ति
*3* ममता ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है’, रविशंकर प्रसाद का सवाल- बंगाल हिंसा पर राहुल, येचुरी, नीतीश खामोश क्यों
*4* राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, नेता बोले-भगवान और कोर्ट से जरूर मिलेगा न्याय.
*5*.हिम्मत है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें’, दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को लेकर प्रियंका गांधी ने घेरा तो बोले बृजभूषण सिंह
*6* दरअसल, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि कानून और नैतिकता कहती है कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले आरोपी को उसके पद से हटाया जाए, निष्पक्ष जांच हो, गिरफ्तारी हो और कोर्ट में उसे सजा दिलवाई जाए
*7* बालासोर ट्रेन हादसे में 7 अफसर सस्पेंड, रेलवे ने कहा- ये सतर्क होते तो हादसा नहीं होता
*8* चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, दीपक बैज को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष
*9* पायलट बोले- मेरे तीनों मुद्दों पर पार्टी, सरकार में सहमति, पेपरलीक में कोई कितना बड़ा हो, नए कानून से उस तक सरकार के हाथ पहुंचेंगे
*10* महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? अटकलों के बीच अजित पवार दिल्ली पहुंचे, मुंबई में भी कई बैठकें
*11* एनसीपी नेता अजित पवार और पू्र्व सांसद प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, हम यहां कोई मुद्दा लेकर नहीं आये
*12* प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन में दरार की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि विभागों के आवंटन के मुद्दे को सुलझा लिया गया है और एक कैबिनेट बनाई जाएगी, एक-दो दिन में राज्य में विस्तार हो जायेगा
*13* जून में फुटकर महंगाई 4.81% पर पहुंची, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े; मई में 4.25% पर आ गई थी महंगाई
*14* भारत के नाम रहा पहला दिन; अश्विन ने 33वीं बार लिए पारी में पांच विकेट, रोहित और यशस्वी जमे, भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद खेल समाप्त होने के समय बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए
*15* सेंसर बोर्ड ने OMG 2 की रिलीज फिलहाल रोकी, फिल्म का पहले रिव्यू किया जाएगा; आदिपुरुष विवाद को देखते हुए फैसला