- सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा, नाथपा बांध परियोजना प्रबंधन ने की लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील
आपकी खबर, नाथपा झाकड़ी।
एसजेवीएन लिमिटेड, एनजेएचपीएस, नाथपा बांध के परियोजना प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि वे सतलुज नदी के किनारे न जाएं।
इसका कारण सतलुज नदी में गाद की मात्रा बढ़ना है। उन्होंने कहा कि गाद बढ़ने के कारण नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन बंद हो सकता है। साथ ही नाथपा बांध से लगभग 1500 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इससे नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा। इसलिए अनुरोध है कि सतलुज नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।