शिमला

भारी बरसात में बीडीसी सदस्य सुभाष ने दिखाई सक्रियता, 7 घंटे में बहाल की सड़क

◆- किसानों ने ली राहत की सांस, सुभाष वर्मा का जताया आभार

◆- ग्रामीण बोले- ऐसे जनप्रतिनिधियों की वजह से क्षेत्र के करीब नहीं आती दिक्कतें

आपकी खबर, शिमला।

भारी बरसात के कारण प्रदेशभर में खासा नुकसान हुआ है। कहीं मार्ग टूटे हैं तो कहीं भूस्खलन के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कुछ ऐसा ही आलम शिमला जिला के अंतर्गत बायचड़ी पंचायत के कुटासनी गांव में था। भारी बारिश के कारण यहां कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण मार्ग मलबे में तबदील हो गया। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। बता दें कि इस गांव में अधिकतर किसान रहते हैं। इन दिनों किसानों की कई फसलें तैयार हुई हैं लेकिन मार्ग अवरूद्ध होने के कारण फसलें सड़ने की कगार पर थी। मार्ग बंद होने के कारण परेशान किसानों ने बीती रात क्षेत्र के जुझारू बीडीसी सदस्य सुभाष वर्मा को इस सारे प्रकरण की जानकारी दी। सुभाष ने किसानों से वायदा किया वे उनकी फसलें सड़ने नहीं देंगे। फिर क्या था, आज सुबह ही सुभाष जेसीबी लेकर कुटासनी गांव पहुंच गए और बंद पड़े मार्ग को खुलवाने का काम युद्धस्तर पर शुरू करवाया। बता दें कि करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने मार्ग बहाल कर दिया। यह देख क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने सुभाष का आभार व्यक्त किया। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि जब सुभाष जैसे जनप्रतिनिधि हों तो क्षेत्र में दिक्कतें करीब नहीं आती।

जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं

वार्ड-10 (बाचचड़ी-शांवलाघाट-भलोह) के बीडीसी सदस्य सुभाष वर्मा ने बताया कि उन्हें इस बात का मलाल है कि कुटासनी गांव में मार्ग बंद होने की सूचना उन्हें देरी से मिली। यही कारण है कि लोगों को समस्या झेलनी पड़ी। लेकिन जैसे ही उन्हें सूचित हुआ तो उन्होंने युद्धस्तर पर राहत कार्य पूर्ण कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। सुभाष ने भारी बरसात के चलते उनके वार्ड में हुए नुकसान की भरपाई हेतु राज्य सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button