देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

 

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे PM मोदी, बहुमत का आंकड़ा 272, सरकार के पक्ष में 333 सांसद

*2* नक्सलवाद को मोदी सरकार ने किया कम,विदेश की धरती पर बढ़ा भारत का मान,राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर राजनीति कीः अमित शाह

*3* राहुल गांधी बोले- मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई, शाह ने कहा- वहां जो हुआ वह शर्मनाक, उस पर राजनीति करना और भी शर्मनाक

*4* अमित शाह ने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है। यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है। यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है

*5* जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां आतंकवाद खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए पाकिस्ताान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया

*6* अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी बिना छुट्टी रोज 17 घंटे काम करने वाले पहले PM, आजादी के बाद यह पहली बार

*7* गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंन कहा, मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा

*8* एक वोट से गिरी थी अटलजी की सरकार; कांग्रेस का चरित्र भ्रष्टाचार का, हम वैसे नहीं’, बोले अमित शाह

*9* एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की तरफ से बीजेपी पर राज्यों की सरकार गिराने के आरोप पर अमित शाह ने पहलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगर किसी ने सबसे पहले सरकार गिराने का काम किया है तो वह एनसीपी के चीफ शरद पवार ही हैं

*10* मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनडीए सांसदों की बैठक में बोले पीएम मोदी : विधानसभा चुनाव जिताना सांसदों की भी जिम्मेदारी

*11* पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी हुंकार भरेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज  महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव डालेंगे

*12* मैंने राहुल गांधी को फ्लाइंग किस करते नहीं देखा, शिकायतकर्ताओं में शामिल सासंद हेमा मालिनी का बयान वायरल

*13* आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला के दिल्ली दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस से हाथ मिला सकती हैं.

*14* केरल विधानसभा में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, कहा- मलयालम के हिसाब से नाम केरलम होना चाहिए, केंद्र को सिफारिश भेजी

*15* गहलोत बोले- राजस्थान में जातिगत जनगणना होगी, OBC आरक्षण 27% होगा, मूल OBC को अलग से 6% कोटा मिलेगा

*16* IPO के बाद अब सिर्फ 3 दिनों में लिस्ट होंगे कंपनियों के शेयर, SEBI ने दिया बड़ा अपडेट

*17* टमाटर-प्याज ने बढ़ाई मुश्किल, अर्थशास्त्रियों का दावा- फिर RBI के दायरे से बाहर निकल सकती है महंगाई

*18* भारत का विजयरथ जारी; पाकिस्तान को 4-0 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने किए दो गोल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button