देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

 *1* PM मोदी-जिनपिंग की हुई मुलाकात, LAC पर तनाव कम करने पर दोनों देश सहमत- विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

*2* पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के सामने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का मुद्दा उठाया और उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति जरूरी, शांति होने पर रिश्ते सामान्य होंगे

*3* चंद्रयान-3 ने लैंडिंग से ठीक पहले का वीडियो भेजा, PM मोदी  ISRO वैज्ञानिकों को बधाई देने बेंगलुरु जाएंगे

*4* चांद के बाद अब सूरज की बारी,भारत का सूर्य मिशन आदित्य-L1 दो सितंबर को होगा लॉन्च.

*5* इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे में देश का मिजाज, 59% लोग मोदी के काम से संतुष्ट है, कोविड से निपटना लोग सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. सर्वे में महंगाई सबसे बड़ी नाकामी और मणिपुर पर 30% लोगों ने माना है कि केंद्र सरकार नाकाम रही है

*6* अब इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. ये सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त तक 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. जिसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय दी. 

*7* आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 306 सीटें, इंडिया गठबंधन को 197 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलने की संभावना है. 

*8* बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के 74 सीटें जीतने की संभावना है. इसके अलावा 182 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. सर्वे के अनुसार, एनडीए को सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. जबकि इंडिया गठबंधन को 41 प्रतिशत और अन्य को 16 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है

*9* अब तक के सबसे लोकप्रिय PM हैं मोदी, दूसरे पर इंदिरा; नेहरू बहुत पीछे

*10* मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- उनको गांधी परिवार के अलावा कोई और पीएम बर्दाश्त नहीं

*11* कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया और उन्होंने भाजपा का पहला पीएम करार दिया था। वहीं उनके बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है

*12* राहुल गांधी ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश में चुनाव है, राजस्थान में चुनाव है, छत्तीसगढ़ में चुनाव है, तेलंगाना में चुनाव है। आप देख लेना वहां पर किसका डाउन फॉल होगा। उन्होंने कहा कि चारों के चारों चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतने जा रही है

*13* कांग्रेस ने बाबा साहेब को लोकसभा नहीं जाने दिया: मेघवाल, केंद्रीय मंत्री बोले- दलित समाज को भूली कांग्रेस, चुनाव में करनी है वोट की चोट

*14* ‘BJP सरकार ने लोगों को केवल दुख और दर्द दिया’, सचिन पायलट  बोले- राजस्थान में कांग्रेस रचेगी इतिहास

*15* राजस्थान-अजमेर विजयनगर किसान सम्मेलन में सचिन पायलट ने दिया एकजुटता का संदेश, इशारों में तंज भी कसा

*16* चुनावी धांधली मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने जॉर्जिया में किया सरेंडर, दो लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button