- एनसीईआरटी की किताबों का सिलेबस होगा अपडेट, नई किताबों से हटेंगे कुछ पाठ, शिक्षा निदेशक ने दिया आश्वासन
आपकी खबर, शिमला।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) से मिला।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक से आग्रह किया कि जो पाठ्यक्रम नौवीं से 12वीं कक्षा तक एनसीईआरटी की नई किताबों में शामिल नहीं है, उसे पाठ्यक्रम से शीघ्र ही हटाया जाए। शिक्षा निदेशक ने इस बारे में सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से बात की तथा आश्वस्त किया कि इससे संबंधित अधिसूचना एक सप्ताह के भीतर ही कर दी जाएगी।
शिक्षा निदेशक से प्रधानाचार्य व प्रवक्ताओं की पदोन्नति की सूची शीघ्र जारी करने का आग्रह भी किया गया। शिक्षा निदेशक ने इस बारे में भी आश्वस्त किया कि तीन-चार दिनों में सूची तैयार कर ली जाएगी तथा तो इसे अनुमोदन के लिए शीघ्र ही सरकार को भेज दिया जाएगा।