- शिमला : OPS बहाली को लेकर गरजे बिजली बोर्ड के कर्मी, मांगें न मानीं तो उग्र आंदोलन की दी धमकी
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बिजली बोर्ड कर्मचारी उग्र हो गए हैं। प्रदेश भर में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इससे पूर्व बुधवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। बिजली कर्मचारी और अभियंता ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की।
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन और इंजीनियर फ्रंट की निदेशक मंडल से बुधवार को हुई बैठक बेनतीजा रही थी। बैठक में कर्मचारियों को ओपीएस बहाली, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने और बोर्ड से परियोजनाएं नहीं छीनने का आश्वासन नहीं मिला था। इसके चलते फ्रंट ने आज प्रदर्शन किया गया और सरकार को चेताया।
फ्रंट के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि सरकार ने अगर मांगों को जल्द पूरा न किया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बता दें कि हिमाचल की सुखविंदर सुक्खू सरकार ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन लागू करने की बात कही थी। बावजूद इसके वास्तविकता कुछ और ही है। अभी तक बोर्ड के अधिकारियों की ओर से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई। इसको लेकर बोर्ड कर्मियों में खासा रोष व्याप्त है।