- कराणा में निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांचा 75 लोगों का स्वास्थ्य
आपकी खबर, आनी। 27 सितंबर
आयुष विभाग के तत्वाधान में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयुषमान भव कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा में मंगलवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान ग्रामीण लोगों के वीपी और शुगर की जांच की गई। आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा के आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ यशपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शिविर के दौरान 75 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें से उन्होंने 65 लोगों के वीपी और शुगर की जांच की गई।
इस दौरान वीपी और शुगर के मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरति की गई और इसके बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा वीपी शुगर के बचाव के लिए यहां तैनात योग शिक्षक जीवानंद ने योग और प्राणायाम के माध्यम से इसके नियंत्रण करने की विधि समझाई। इस मौके पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी हेमराज, आंगनबाडी कार्यकर्ता सुषमा, सयायिका मंगला देवी, निहाल चंद, आशा कार्यकर्ता मंजू देवी मौजदू रहे।