- कुंईर से प्रतिनियुक्ति पर आनी भेज दी कला संकाय की शिक्षिका
आपकी खबर, आनी। 6 सितंबर, 2023
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के तहत ग्रामीण क्षेत्र की माध्यमिक पाठशाला कुंईर से कला संकाय की शिक्षिका को पिछले सात महीनों से प्रतिनियुक्ति पर वरिष्ठ कन्या विद्यालय आनी भेजा गया है।
कुंईर स्कूल में सात महीनों से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया गया है, बल्कि पहले भी यहां से वहां प्रतिनियुक्तियां बिना सोचे समझे कि जाती रही हैं। वहीं कुंईर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मपाल का कहना है कि उनके स्कूल में अध्यनरत कला विषय के 17 छात्र हैं। लेकिन पिछले सात महीने से यहां तैनात कला विषय की शिक्षिका को डेपुटेशन पर आनी कन्या विद्यालय भेजा गया है। उसके बाद अभी तक विभाग ने शिक्षिका को वापस नहीं भेजा है।
उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से एक एक कर अध्यापकों को यहां वहां भेजा जाता है और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों से बच्चे पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। जिससे यहां के अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति बेहद रोष है। उन्होंने इस संदर्भ में निदेशक और उपनिदेशक को प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए शिक्षिका को जल्द वापस भेजने की मांग की है।
जिसको लेकर मंगलवार को स्कूल प्रबंधन समिति की एक बैठक भी आयोजित की गई है।
उन्होंने चेताया है कि यदि समय रहते प्रतिनियुक्ति पर भेजी शिक्षिका को वापस नहीं किया तो वे अभिभावक आंदोलन पर उतरेंगे।