- प्रभावित लोगों से साझा किया उनका दर्द
- आपदा से हुए नुकसान और राहत पुनर्वास का लिया जायजा
आपकी खबर,करसोग।
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज करसोग विधानसभा क्षेत्र की आपदा प्रभावित पंचायतों मनोला नराश और कलाशन का दौरा कर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत पुनर्वास कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर प्रभावित लोगों से वार्ता कर, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खडी है। सांसद ने मनोला नराश व कलाशन में भूस्खलन से ध्वस्त हुए मकानों का जायजा लेने के बाद प्रभावित लोगों से मिल कर उनके दुख दर्द को सुना। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और जो बेघर हो गए है उनके पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार, उन्हें बसाने के लिए उपयुक्त जगह चिन्हित कर उपलब्ध करवाएं।सांसद प्रतिभा सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से करसोग विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट भी ली। सांसद ने मनोला गांव के लोगों की सड़क मार्ग की हालत सुधार गांव के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग पर अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।करसोग दौरे के दौरान सांसद ने विश्राम गृह चिंडी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता महेश राज, कांग्रेस के करसोग ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, एसडीएम कपिल तोमर, तहसीलदार कैलाश कौंडल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।