आपकी खबर,आनी।
जिला कुल्लू स्थित आनी उपमंडल के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर प्रिंसिपल सेवाएं दे रहे अमर चन्द चौहान को बेस्ट टीचर के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस पुरस्कार को पाने वाले शिक्षा खण्ड आनी के वह पहले शिक्षक बन गए हैं। उन्हें यह पुरस्कार कल यानि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन शिमला में मिलेगा। उनके अलावा प्रदेश के 12 अन्य शिक्षकों को भी यह सम्मान प्राप्त होगा। अमर चन्द चौहान 2011 से प्रिंसीपल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 2016 से वे आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में सेवारत हैं। उनके कार्यकाल में आनी स्कूल की लोकनृत्य की अंडर 19 टीम राष्ट्र स्तर पर पहला स्थान हासिल कर चुकी है। उनके कार्यकाल में स्कूल का परिणाम 80 प्रतिशत से ज्यादा रहा जबकि 40 प्रतिशत से ज्यादा छात्र डिस्टिंक्शन में पास हुए। 100 से ज्यादा छात्र नीट में और 70 से ज्यादा छात्र इंजीनियरिंग, ज्यूडिशियल सर्विसेज, बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में चयनित हुए हैं। अमर चन्द चौहान ने इसका श्रेय अपनी मेहनत के अलावा अपनी बेहतरीन टीम, परिजनों के सहयोग और बच्चों की प्रतिभा और मेहनत को दिया है।