आपकी खबर, करसोग।20अक्तूबर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के स्काउट एंड गाइड, एनसीसी कैडेट व एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से लेकर एसडीएम कार्यालय तक आयोजित की गई इस कलश यात्रा में स्वयं सेवियों ने पर्यावरण बचाने व पॉलिथीन का उपयोग न करने हेतु स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । कलश यात्रा के एसडीएम कार्यालय पहुंचने पर एसडीएम सचिन शर्मा (आईएएस प्रोबेशनर) ने यात्रा में शामिल स्वयं सेवियों व कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों देशवासियों के त्याग और बलिदान से हमें यह आजादी मिली है। हमें देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों के बलिदान और शहादत को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़े संघर्षों के बाद देश को मिली इस आजादी को बनाए रखने के लिए, हमें कुछ लक्ष्य निर्धारित कर, उन लक्ष्यों को प्राप्त करके देश और प्रदेश हित में कार्य करना चाहिए। एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण बचाने, नशे को समाप्त करने व लोगों को क्षय रोग के उन्मूलन हेतु जागरूक करने के लिए एनसीसी व एनएसएस स्वयं सेवियों के साथ मिलकर डोर टू डोर आभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि वे स्वयं सेवियों के साथ मिलकर लोगों को उनके घर द्वार जाकर पर्यावरण बचाने और नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के एनएसएस,एनसीसी व स्काउट एंड गाइड के प्रभारी भी मौजूद रहे।