- दिल्ली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे सरस्वती विद्या मंदिर पांगणा के गौरांश व जतिन
- विद्या मंदिर पांगणा के दो छात्र उत्तर क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेले के लिए रवाना
आपकी खबर, करसोग। 13 अक्तूबर
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा चिंतपूर्णी में आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालयों के 22 वें राज्य स्तरीय गणित विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय पांगना के छात्र गौरांश व जतिन ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्या मंदिर पांगना की प्रधानाचार्या निम्मी शर्मा ने बताया कि प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में गौरांश शर्मा बाल वर्ग गणित प्रदर्शन (मॉडल) व जतिन शर्मा किशोर वर्ग प्रदर्शन(मॉडल)मे प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर क्षेत्र गणित विज्ञान मेले के लिए चयनित हुए। दोनों छात्रों द्वारा प्रान्त स्तरीय गणित विज्ञान मेले में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्या निम्मी शर्मा , सभी अध्यापकों व विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा बधाई दी गई।
ये दोनों अब 14 से 16 अक्तूबर को गीता बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ कॉलोनी, दिल्ली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।गौरांश बाल वर्ग स्टेट लेवल गणित विज्ञान मेले में गणित मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जबकि जतिन किशोर वर्ग स्टेट लेवल गणित विज्ञान मेले में गणित मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। दोनों छात्रों को सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय परिवार व पांगणा वासियो ने बहुत बहुत शुभकामनाएं दी हैं ।