- रामलीला जैसे आयोजनों से बचेगा हमारा सनातन धर्म : सोहनलाल
- टुटू में रामलीला के पहले दिन पूर्व विधायक ने कही ये बात
- बोले, आने वाली पीढ़ी को सीखने के लिए बहुत कुछ
आपकी खबर, टुटू। 16 अक्तूबर
प्रदेश में रामलीला जैसे आयोजन समय-समय पर होंगे तो इससे हमारा सनातन धर्म तो बचेगा ही साथ ही आने वाली पीढ़ियां भी इससे कुछ सीख कर जाएगी। यह बात शिमला ग्रामीण से पूर्व विधायक सोहनलाल ने कही।
वे श्री रामलीला धार्मिक कल्याण समिति टुटू की ओर से आयोजित श्री रामलीला के पहले दिन हुए आयोजन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्य होते रहने चाहिए इससे हमारा सनातन धर्म बचा हुआ है। साथ ही आने वाली युवा पीढ़ी को यह सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि पहले कैसे परिवार मिलजुल कर रहते थे। अब ऐसा नहीं है, जिससे मन बहुत विचलित होता है। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से श्री रामलीला धार्मिक कल्याण समिति टुटू को 11,000 रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर टुटू वार्ड की पार्षद मोनिका भारद्वाज, मज्याट वार्ड से पूर्व पार्षद दिवाकर शर्मा, रामलीला धार्मिक कल्याण समिति टुटू के प्रधान दीपक कुमार, समिति के महासचिव जयचंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह ठाकुर सहित रामलीला धार्मिक कल्याण समिति टुटू के सभी सदस्यों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। समिति के महासचिव जयचंद ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 9 दिन चलेगा और दशहरे वाले दिन रावण दहन के साथ इसका समापन होगा।