- करसोग पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया चोरी का पर्दाफाश
- एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप से बस का गियर बाक्स हुआ था चोरी
- गियर बाक्स कबाड़ में बेचने वाले 2 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
आपकी खबर, करसोग। 24 नवंबर
जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में स्थानीय पुलिस ने 48 घंटे के भीतर चोरी की वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की है। करसोग पुलिस ने चोरी किए गए सामान सहित 2 स्थानीय युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए करसोग थाना प्रभारी मोहन जोशी ने बताया कि करसोग के समीप सनारली में एच.आर.टी.सी. की वर्कर्शाप में मंगलवार को चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए थे।
वर्कशॉप में हुई चोरी की रपट वर्कशॉप मैनेजर ने दर्ज करवाते हुए बताया कि बस की रिपेयर के चलते उसका गियर बाक्स खोला गया था। लेकिन अगली सुबह मौके पर गियर बाक्स नहीं मिला जिसके चलते चोरी की रपट पुलिस थाना करसोग में दर्ज करवाई गई। करसोग पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
छानबीन के दौरान पुलिस ने करसोग क्षेत्र में कबाड़ का कार्य करने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान जहां कबाड़ का कार्य करने वालों के खरीद फरोख्त के दस्तावेज खंगाले गए वहीं पुलिस को एक स्थानीय कबाड़ का कारोबार करने वाले से बस का गियर बाक्स खरीदने की जानकारी हासिल हुई। पुलिस ने इसी जानकारी को आधार बनाकर अपनी छानबीन तेज कर दी।
छानबीन के दौरान एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप के समीपवर्ती गांव भंथल के 2 युवकों का नाम उजागर हुआ जिन्होंने बस का गियर बाक्स कबाड़ में तकरीबन साढ़े 7 हजार रूपए में बेचा था। बस के गियर बाक्स को कबाड़ में बेचने वाले युवकों का पता लगाकर पुलिस की टीम ने वीरवार को उन्हे उनके गांव से हिरासत में ले लिया।
जानकारी देते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में 2 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने भंथल निवासी दुनी चंद तथा हितेष को चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिया है जिन्हे जल्द ही स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने चोरी किए गए बस के गियर बाक्स को भी बरामद कर लिया है तथा क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों में इन दोनों युवकों की संलिप्तता पर भी उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।