पीएम मोदी ने नमो नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं से किया संवाद, शिमला ग्रामीण से जुड़े 400 युवा

  • पीएम मोदी ने नमो नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं से किया संवाद, शिमला ग्रामीण से जुड़े 400 युवा
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पहली बार लाखों युवाओं से लाइव जुड़े

आपकी खबर, शिमला। 25 जनवरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के नए मतदाताओं में नया जोश भरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हिमाचल के अनेक हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों युवाओं को पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिला।

इस कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से वीरवार को शिमला ग्रामीण के कुशवर्धन वैंकेट हॉल कण्डा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मतदाताओं से लाइव जुड़े और युवाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारत का भाग्य निर्माण करने के लिए युवाओं का नमन किया।

इस दौरान मुख्य प्रवक्ता पुरुषोतम गुलेरिया, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता अजय चौहान, पूर्व प्रत्याशी रवि मेहता, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमित ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, कमलेश शर्मा, दिनेश ठाकुर, निखिल ठाकुर, प्रमोद शर्मा, सुमन गर्ग, भूपराम वर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, कपिल, बलवंत, अविनाश, आशीष शर्मा, अमित चौहान, प्रमोद कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *