- कर्मचारी-पैंशनर वित्तीय लाभ शीघ्र जारी न करने पर होगा विरोध प्रदर्शन : भूपराम
- पैंशनर एसोसिएशन ने ट्रिब्यूनल बहाली का भी किया विरोध
आपकी खबर, शिमला, 29 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश सचिवालय एवं अन्य संबद्ध पैंशनर वैल्फेयर ऐसोसिएशन ने कर्मचारियों के वित्तीय लाभ शीघ्र जारी नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। एसोसिएशन के प्रधान मदन लाल एवं उपप्रधान भूपराम वर्मा ने यहां जारी संयुक्त बयान में यह चेतावनी दी। उन्होंने ट्रिब्यूनल को फिर से बहाल करने का भी विरोध किया तथा कहा कि इससे प्रदेश सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अब तक 13 हजार करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों के एरियर एवं 12 फीसदी महंगाई भत्ते को रोका गया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार न्यायपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब कर्मचारी और पैंशनरों को अपने वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए लबा इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लगातार मदद मिलने के बावजूद सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है।