हिमाचल

समेज गांव पहुंचे उपायुक्त अनुपम कश्यप, राहत कार्यों का लिया जायजा

एसजेवीएनएल झाकड़ी की ओर से किए बचाव राहत कार्य के लिए की सराहना

आपकी खबर, झाकड़ी। 18 अगस्त

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने रविवार को केऔसुब इकाई झाकड़ी पहुंचे। उन्होंने केऔसुब के द्वारा समेज गांव में त्रासदी से आई आपदा में राहत कार्य करने पर सराहना की और बल सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

समेज गांव में त्रासदी से आई आपदा में किए जा रहे राहत कार्य का भी जायजा लिया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांंधी भी मौजूद रहे। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने राहत कार्यों में और तेजी लाने की बात की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि राहत कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।

कश्यप ने एसजेवीएनएल झाकड़ी की ओर से किए जा रहे बचाव राहत कार्य के लिए जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि संकट के समय में जिस तरह से इकाई के अधिकारियों ने कार्य किया है वे सराहना के योग्य है।

इस मौके पर अमरेन्द्र कुमार, सहायक कमाडेन्ट, जे पी सिंह, निरीक्षक, हरेन्द्र सिंह, निरीक्षक, अनु मेहर उ0नि, एस एच ओ झाकड़़ी शेर सिंंह महेन्द्र सिंह, केऔसुब, आसुचना विभाग उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्य के लिए एस जे वी एन एल झाकड़ी के द्वारा बचाव राहत कार्य के लिए गाड़ियों एवं उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एसजेवीएनएल बधाई के पात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button