डेंगू से निपटने के लिए हर गली-मोहल्ले में चलाया जाएगा छिड़काव अभियान
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के कार्यकारी निदेशक ने की पूरी टीम की सराहना
आपकी खबर, झाकड़ी। 10 सितंबर
रामपुर बुशैहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने मंगलवार को कार्यालय-परिसर से छिड़काव अभियान की शुरूआत की। इस अभियान में समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने छिड़काव अभियान को हरी झण्डी दिखाई। इसमें मुख्यतः नालियों, गड़डों और पानी जमने वाले स्थानों पर कीटनाशक LAMBDA CYHALOTHIN को डीज़़ल के साथ सही मात्रा में मिलाकर छिडकाव किया जाएगा, ताकि इसका प्रभाव एवं परिणाम बेहत्तर हो। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अपनी नैतिक जिम्मेदारी के अंतर्गत जो भी संभव हो पाए, करेगी। इसके साथ-साथ लोगों से भी अपील की कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और घरों में भी सफाई का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि डेंगू एक वायरल बीमारी है जो विशेष मच्छर के काटने से फैलती है और यह मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ती है इससे भविष्य में गंभीर बीमारी का खतरा पैदा है, इसके लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने पीएसआई टीम की सराहना भी अक्सर आपदा-स्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन को हमेशा तैयार रहती हैं।