- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई ने एसएफआई पर लगाए आरोप
आपकी खबर, शिमला। 20 सितंबर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई के इकाई मंत्री कुणाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आज संजौली महाविद्यालय में एसएफआई के कुछ शरारती तत्वों की ओर से महाविद्यालय का माहौल खराब किया गया। महाविद्यालय में अनुशासन और दूर-दूर से आए छात्रों की पढ़ाई का माहौल भी खराब किया जा रहा है, उसके खिलाफ महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सख्त कार्यवाई की जाए।
इतना ही नहीं बल्कि कुछ बाहरी शरारती तत्वों द्वारा भी महाविद्यालय में आकर कॉलेज के प्रोफेसर के साथ बत्तमीजी व गेट पर खड़े कॉलेज स्टाफ के साथ हाथापाई करते है और बिना आज्ञा के अंदर जाते हैं।
महाविद्यालय में ऐसा बार-बार एसएफआई द्वारा किया जा रहा है, जिससे विघार्थियों की पढ़ाई व महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था बार – बार बिगड़ रही हैं। परिषद प्रशासन अनुरोध करती है की इस सभी शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द ही कोई कार्यवाही की जाए, ताकि महाविद्यालय फिर से सुचारू रूप से चल सके।
इस विचार के द्वारा विद्यार्थी व प्रशासन सभी परेशान है, एक ऐसा विचार जो महाविद्यालय के माहौल को बार – बार खराब कर रहा है उस पर महाविद्यालय से जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाया जाए।